Hyderabad Fire: Eleven workers were burnt alive when a massive fire engulfed a scrap godown in Hyderabad’s Bhoiguda area on Wednesday morning. The Income Tax Department on Wednesday carried out raids at Hero MotoCorp premises along with several other locations in Delhi-NCR. The office and residence of promoter Pawan Munjal linked to the top officials of the company are covered in this search.
तेलंगाना के हैदराबाद में बुधवार को आगजनी की बड़ी घटना हो गई। सिकंदराबाद इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने से 11 लोगों की जलकर मौत हो गई है। सभी 11 मृतक बिहार के रहने वाले थे। आशंका जताई जा रही है कि घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है। सभी मजदूर पहली मंजिल पर सो रहे थे। आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में हीरो मोटोकॉर्प के कई परिसरों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हीरो मोटोकॉर्प समूह के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल और अन्य प्रवर्तकों के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों पर छापे मारे गए हैं। छापे की ये कार्रवाई गुरुग्राम, दिल्ली और अन्य शहरों में की गई है।
#HyderabadFire #PushkarDhamioath #ITraidsHeroMotoCorp